प्रदेश के वृद्ध एवं निराश्रित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था करने क उद्देश्य से लखनऊ में एक सेवा सदन की स्थापना भी की गई है जिसमें 25 सेनानियों की स्थाई तथा 5 आकस्मिक अभ्यागतों के लिए रहने की व्यवस्था हैा सेवा सदन रीवर बैंक कालोनी में स्थित हैं। इसी प्रकार के सेवा सदन की स्थापना हाल ही में मथुरा जिले में भी की गयी है। लखनऊ स्थित उक्त सदन की देखभाल हेतु अधीक्षक का पद स्वीकृत है।