देश में घोषित आपातकालीन अवधि (दिनांक 25.06.1975 से 21.03.1977 तक) लोकतंत्र की रक्षा के लिए सक्रिय रूप से संघर्ष करने के दौरान मीसा/डी0आई0आर0 के अधीन कारागार में निरूद्ध रहें व्यक्तियों को लोकतंत्र सेनानी घोषित होने के उपरान्त उन्हें या उनकी मृत्यु के उपरान्त उनके विधिक आश्रित(यथास्थिति पति/पत्नी) को मासिक सम्मान राशि वर्ष 2006 से दी जा रही है।