बजट

वित्‍तीय वर्ष 2025-2026 बजट प्रावधान

वित्तीय वर्ष 2025-2026 में राजनैतिक पेंशन विभाग के नियंत्रणाधीन इकाईयों को आवंटित धनराशि का विवरण
अनुदान संख्या-28

आयोजनेत्तर

क्र0 आय-व्‍ययक लेखा शीर्षक वित्‍तीय वर्ष 2025-26 के लिये बजट
आवंटन (रू0 में)
1 2235-सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण -60- अन्य सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण कार्यक्रम- 107- स्वतंत्रता सैनिक सम्मान पेंशन योजना-03- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा उनके आश्रितों को पेंशन-33-पेंशन/ आनुतोषिक / अन्य सेवानिवृत्ति हित लाभ 30,00,00,000/-
2 2251-सचिवालय-सामाजिक सेवायें -092- अन्य कार्यालय -03-उ0 प्र0 स्व0 सं0 से0 कल्याण परिषद से संबंधित अधिष्ठान मुख्यालय 1,15,64,000/-
3 2251-सचिवालय-सामाजिक सेवायें- 200- अन्य योजनाएं - 03 - स्व0 सं0 से0 सेवा सदन से संबंधित अधिष्ठान मुख्यालय 1,22,64,000/-
4 2251-सचिवालय-सामाजिक सेवायें-200-अन्‍य योजनायें-04-उ0प्र0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सहायता संस्‍थान-20-सहायता अनुदान-सामान्‍य (गैर वेतन)-31-सहायता अनुदान- सामान्‍य (वेतन)-53-पुनरीक्षित वेतन का अवशेष(राज्‍य सहायता) 23,40,000/-
5 2251-सचिवालय-सामाजिक सेवायें-200-अन्‍य योजनायें-06-मृतक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के दाह संस्‍कार हेतु उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता-20 -सहायता अनुदान-सामान्‍य(गैर वेतन) 5,00,000/-
6 3055-सड़क परिवहन -190- सार्वजनिक क्षेत्र तथा अन्‍य उपक्रमों को सहायता-03- स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उ0प्र0 राज्‍य सड़क परिवहन निगम की बसों से निःशुल्‍क यात्रा की सुविधा के लिये निगम को भुगतान-42- अन्‍य व्‍यय 20,00,000/-
7 2235-सामाजिक सुरक्षा तथा कल्‍याण -60-अन्‍य सामाजिक सुरक्षा तथा कल्‍याण कार्यक्रम-800-अन्‍य व्‍यय-03-आपात कालीन अवधि में मीसा एवं डी0आई0आर0 में बन्‍द प्रदेश के राजनैतिक बन्दियों को सम्‍मान राशि का भुगतान-42-अन्‍य व्‍यय 1,60,00,00,000/-
8 3055-सड़क परिवहन -190- सार्वजनिक क्षेत्र तथा अन्‍य उपक्रमों को सहायता-04- आपात कालीन अवधि में मीसा एवं डी0आई0आर0 में बन्‍द प्रदेश के राजनैतिक बन्दियों को उ0प्र0 राज्‍य सड़क परिवहन निगम की बसों से निःशुल्‍क यात्रा की सुविधा के लिये निगम को भुगतान-42- अन्‍य व्‍यय 3,00,00,000/-
9 4250-अन्‍य समाज सेवाओं पर पूंजीगत परिव्‍यय 800-अन्‍य व्‍यय 03-स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी संस्‍थान द्वारा स्‍वतंत्रता संग्राम के शहीदों के स्‍मारकों/स्‍तम्‍भों के निर्माण तथा जन्‍म शताब्‍दी आदि के लिए 24-वृहत निर्माण कार्य । 75,00,000/-